देवरिया, मई 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। महुआडीह थाना क्षेत्र के पकड़ी बीरभद्र गांव के समीप शुक्रवार की शाम को एक किशोर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकरा गई। हादसे में किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की जानकारी किशोर के परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के बरवां मीर छापर निवासी मोनू गुप्ता (16) पुत्र दूधनाथ गुप्ता कक्षा 9 वीं का छात्र था। परिजनों की मानें तो शुक्रवार की शाम को किसी कार्य से वह बाइक लेकर पकड़ी बीरभद्र की तरफ गया हुआ था, जहां से लौटते समय उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पकड़ी बीरभद्र के समीप विद्युत पोल से टकरा गई, हादसे में वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को देने के साथ ही ईलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल पहुंचाया, जहा...