आजमगढ़, अक्टूबर 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर सेमरा गांव के समीप सोमवार की रात को नील गाय को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी 27 वर्षीय संदीप यादव पुत्र रमेश यादव किसी कार्य से सोमवार की शाम को चेवता बाजार गया था। परिजन का कहना है कि रात में करीब साढ़े आठ बजे वह चेवता बाजार से बाइक पर सवार होकर वापस घर आ रहा था। रास्ते में कादीपुर सेमरा गांव के समीप पहुंचा था। तभी अचानक सामने सड़क पर नील गाय आ गयी। नील गाय को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित पेड़ से टकरा गयी। इस दुर्घटना में संदीप की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला ...