चित्रकूट, नवम्बर 25 -- थाना क्षेत्र के सिंहपुर मुख्य मार्ग में रिश्तेदारी से निमंत्रण कर वापस गांव लौट रहे बाइक सवार युवक की पेड़ से टकराकर मौत हो गई। युवक बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के लौली टीकामऊ गांव का रहने वाला है। वह रिश्तेदारों के यहां से निमंत्रण कर वापस गांव लौट रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। लौली टीकामऊ गांव के मजरा अकोहला पुरवा निवासी रामबहोरी का 30 वर्षीय बेटा उमेश कुशवाहा सोमवार को रिश्तेदार के यहां बारात में शामिल होने के लिए सिकरी सानी गांव आया था। रात में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंगलवार को तड़के करीब तीन बजे वह बाइक से वापस गांव जा रहा था। सिंहपुर मार्ग में साईपुर के पहले मोड़ में बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे उमेश सीधे पेड़ से भिड़ गया। उसके सिर और चेहरे में गंभीर चोटें आई। हादसे की जा...