सोनभद्र, जुलाई 21 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंबिकापुर-बभनी मुख्य मार्ग पर खोतोमहुआ मोड़ के समीप रविवार की रात अनियंत्रित होकर बाइक सवार पेड़ से टकरा गया, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना बभनी पुलिस को दी। पुलिस ने घायल युवक को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के चेरा निवासी 20 वर्षीय संतोष कुमार गोंड़ पुत्र बनवारी, बभनी की तरफ से अपने घर जा रहा था। जब वह खोतोमहुआ मोड़ के समीप पहुंचा कि बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे युवक को गंभीर चोटें आईं। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल बभनी पुलिस को दिया। सूचना मिलत...