अयोध्या, अक्टूबर 6 -- रौजागांव, संवाददाता। कोतवाली रुदौली क्षेत्र के अंतर्गत रुदौली अमानीगंज मार्ग पर स्थित मिर्जापुर गांव के निकट बीती देर रात एक पल्सर बाइक सवार युवक अचानक अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे लगे पेड़ से टकराकर उछलकर बगल में स्थित तालाब में बाइक सहित जा गिरा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक बीते शनिवार की देर रात समय लगभग 10 बजे मोहम्मद शारिक पुत्र मोहम्मद शफीक उम्र 32 वर्ष निवासी कायस्थाना कोतवाली रुदौली जो अपनी पल्सर बाइक से अमानीगंज की ओर से अपने घर की ओर आ रहे थे। जैसे ही मिर्जापुर गांव के निकट स्थित मोड़ के पास पहुचे,अचानक बाइक अनियंत्रित होकर मार्ग के किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक उछलकर बगल में स्थित तालाब में जा गिरा। उसकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो ग...