कौशाम्बी, दिसम्बर 21 -- कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गांव स्थित मेला मैदान के समीप रविवार शाम बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल एक युवक की मेडिकल कॉलेज जे जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जबकि, साथ रहे उसके पारिवारिक चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। कोखराज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव निवासी 26 वर्षीय यशवंत पटेल पुत्र सीताराम किसानी करता था। रविवार की शाम वह अपने पारिवारिक चाचा संतोष उर्फ राजू पटेल पुत्र लालचंद्र के साथ किसी काम से टेंढ़ी मोड़ बाजार गया था। लौटते वक्त शहजादपुर में मेला मैदान के समीप बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार दोनों घायल हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। लोग...