गाजीपुर, जून 7 -- पतार। बरेसर थाना क्षेत्र गांधीनगर बाराचवर मार्ग पर कंधौरा कला के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गयी। जिससे दो युवकों की मौत हो गयी। वहीं बाइक नहर में गिर गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि भांवरकोल थाना क्षेत्र के टोडरपुर निवासी 27 वर्षीय मोनू कुमार भारती पुत्र अक्षय लाल और करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के महेन्द निवासी 25 वर्षीय मुन्ना राम कासिमाबाद से शादी के कार्यक्रम से वापस अपने घर को जा रहे थे। जैसे ही बाइक लेकर वह कन्धौरा कला गांव के पास पहुंचे थे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराते हुए नहर में जा गिरी। नहर में पानी होने के कारण वह पानी से निकल नहीं पाए। राहगीर सहित आसपास के लोग दोनो युवकों को तत्काल निकालकर सीएचसी बाराचवर ल...