देवघर, दिसम्बर 19 -- देवघर, प्रतनिधि दुमका जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के नयाडाल गांव अंतर्गत गोड़ियार नदी पुलिया में एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर गिर गया। हादसे में बाइक चालक की मौत गई, वहीं सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया। डॉक्टर ने चालक की प्राथमिक जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। वहीं सवार युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। हलांकि खबर लिखे जाने तक घायल की स्थिति डॉक्टर ने सामान्य बताई है। घटना के संबंध में मृतक बाइक चालक 23 वर्षीय विपुल कुमार तांती की दादी शांति देवी ने बताया कि पोता और गांव का राम तांती बाइक से पडुवा गांव जा रहा था। उसी दौरान रास्ते में एक नदी की पुलिया में बाइक लेकर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई...