सुल्तानपुर, नवम्बर 12 -- बल्दीराय, संवाददाता बल्दीराय थाना क्षेत्र के इसौली-पारा मार्ग पर इसौली गांव के समीप मुसाफिरखाना से पत्नी के साथ बहुरावां बाजार की ओर जा रहे मोपेड सवार सोनबरसा निवासी श्यामलाल जायसवाल को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर मारकर बाइक सवार फरार हो गया। मोपेड सवार श्यामलाल व उनकी पत्नी रेखा जायसवाल को गंभीर चोटे आई हैं। मौके पर उपस्थित लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची डायल 112 के स्टॉफ द्वारा घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय भेजा गया। वहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...