बिजनौर, मई 11 -- शेरकोट। अनियंत्रित हुई बाइक डिवाइडर से जा टकराई, जिससे बाइक सवार दो युवक गम्भीररूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। जंहा चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के गांव मंधौरा निवासी देवेंद्र मोहल्ला फतेहनगर में अपनी ससुराल आया हुआ था। बताया जाता है कि शनिवार देर शाम देवेंद्र का साला विनीत पुत्र राजपाल 20 वर्ष और उसका दोस्त हिमांशु पुत्र मुनेश अपने बहनोई की बाइक से घूमने हरेवली तिराहे पर गया था। जब वे वापस अपने घर आ रहे थे तो घर के नजदीक ही हाईवे पर उनकी बाइक अनियंत्रित होते हुए डिवाडर से जा टकराई, जिससे बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सीएचसी धामपुर भेजा। जंहा चिकित्सकों ने विनीत को मृत घोषित कर दिया जबकि हिमांशु को प्राथमिक उपचार क...