देवरिया, नवम्बर 27 -- महदहां, हिन्दुस्तान संवाद। अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बरहज थाना क्षेत्र के बेलडार गांव निवासी तीन दोस्त कृष्णा मिश्र (21), राहुल सिंह (26) व भोला मद्धेशिया (26) एक ही बाइक से मंगलवार की देर रात सलेमपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने आ रहे थे। वे सभी अभी सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर स्थित जमुआ गांव के समीप पहुंचे ही थे कि रफ्तार अधिक होने के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित हो सड़क के बीच में बने डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भेजवाए, जहां से स्थिति गंभीर देख महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...