बहराइच, मई 28 -- पयागपुर, संवाददाता। बहराइच गोंडा हाईवे के सुकईपुरवा चौराहे के पास बुधवार शाम चलती बाइक पर रील बनाने के दौरान नियंत्रण खो गया। जिसके चलते बाइक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ी। जिसके चलते बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन फानन में एंबुलेंस से पयागपुर सीएचसी लाए ।चिकित्सकों ने परीक्षण कर एक घायल को मृत घोषित कर दिया। जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पयागपुर थाने के बहराइच गोंडा हाईवे के सुकईपुरा चौराहा पर बुधवार शाम लगभग छह बजे अनियंत्रित बाइक ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ी। जिसके चलते बाइक सवार रानीपुर थाने के रानीपुर निवासी सुरेंद्र पुत्र राम नरेश, जलालपुर निवासी लवकुश पुत्र रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते ही सूचना पर एसएचओ करु...