कुशीनगर, नवम्बर 14 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर के मंदिर रोड पर बुधवार की देर रात अनियंत्रित मोटर साइकिल सवार दो युवकों की सड़क के किनारे लगे ट्री गार्ड में टकराने से मौत हो गई। दोनों युवक रिश्ते में मामा भांजे थे। भांजा अपने मामा के सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दो दिन पहले अहमदाबाद में रह रही पत्नी से मिलकर घर आया था। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देवरिया जिले के तरकुलवा थानांतर्गत ग्राम कुशल टोला भिसवां निवासी सत्येंद्र प्रसाद (26 वर्ष) पुत्र रामलाल व ग्राम विशंभरपुर वार्ड नं. 6 बाबा साहब आप्टे नगर कुशीनगर निवासी अपने भांजे मौसम (25 वर्ष) पुत्र बृजेश प्रसाद बुधवार की देर रात बुद्ध नगरी मंदिर रोड से मेन गेट के तरफ जा रहे थे। अभी वह मेन गेट से कुछ दूर पहले थे कि उनकी बाइक अनियंत्रित ह...