श्रावस्ती, फरवरी 26 -- श्रावस्ती, संवाददाता। ड्यूटी पर जा रहे होमगार्ड को अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सिरसिया थाने के चतुरी निवासी रामसमुझ (55) होमगार्ड है। बुधवार को सुबह राम समुझ बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी थाने के बिल्ली विशंभरपुर गांव के पास पहुंचे तो सामने से अनियंत्रित गति से आ रहे बाइक सवार ने होमगार्ड की बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक सवार गिर कर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों बाइक सवारों को उठा कर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। जिसमें दूसरे बाइक सवार की पहचान अली मोहम्मद 28 के रूप में हुई है। संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में दोनों का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...