श्रावस्ती, नवम्बर 12 -- श्रावस्ती। अनियंत्रित होकर बाइक सड़क पर गिर गई। हादसे में महिला समेत दो घायल हो गए। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोकल निवासी संतोष कुमार (30) बुधवार को गांव निवासी कलावती (35) को बाइक से लेकर भिनगा आ रहा था। रास्ते में राजपुर मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई। हादसे में दोनों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने निजी वाहन से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिनगा में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...