सोनभद्र, नवम्बर 21 -- बभनी(सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अरझट गांव में शुक्रवार को सुबह अनियंत्रित होकर बाइक गड्ढे में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वह छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के रमकोला खोड़ा से बभनी के खैरटिया टोला तेलजर जा रहा था। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के रमकोला गांव निवासी 42 वर्षीय शिव शंकर देवांगन पुत्र जगधारी देवांगन निवासी ग्राम खोड थाना रमकोला जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ से बाइक से अपने छोटे भाई अनिल कुमार के घर खैरटिया टोला तेलजर जा रहा था। अरझट गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के आगे अनियंत्रित होकर बाइक गढ्ढे में पलट गई। वह रात भर पड़ा रहा और उसकी मौत हो गई। सुबह जब गांव के लोग बाहर निकले तो गढ्ढे में बाइक देखे और कुछ दूर पर व्यक्ति को जमीन पर गिरा हुआ देखा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान को दिया। घटना ...