गंगापार, नवम्बर 26 -- बाइक से घर जा रहे बाइक सवार तीन लोगों में एक की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए मेजा सीएचसी भेजा, हालत नाजुक देख अस्पताल के डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय भेज दिया। कोतवाल मेजा दीन दयाल सिंह ने बताया कि कोरांव के सिकरो खिलाड़ी का पुरा निवासी 38 वर्षीय राजेश कुमार आदिवासी पुत्र हरिदास अपने दो साथी पवन कुमार पुत्र सर्यू व मौजीलाल के साथ किसी काम से मदरहा गए थे, वहां से लौटने में तीनों को देर हो गई, रात साढ़े बारह बजे के लगभग बाइक से रहे तीनों जैसे ही कोंराव खीरी मार्ग पर डाबर गांव के सामने पहुंचे तेज गति से रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में चली गई। इस घटना में राजेश कुमार की मौके पर मौत हो गई। दिवंगत के पिता की तहरीर पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दि...