गुमला, नवम्बर 27 -- गुमला। जिला मुख्यालय से सटे पालकोट रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास गुरुवार देर शाम एक अनियंत्रित बाइक खड़े पिकअप से जा टकराई। हादसे में चैनपुर निवासी शिव प्रभात लोहरा गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल गुमला पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। जानकारी के अनुसार युवक नशे की हालत में बाइक चला रहा था,तभी संतुलन खोने से वाहन पिकअप से टकरा गया और वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...