बदायूं, जनवरी 20 -- फैजगंज बेहटा, संवाददाता। अनियंत्रित बाइक खंती में जाने से घायल हुए बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई और जांच शुरू कर दी गई है। हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के सिसरका स्टेशन रोड पर हुआ। बरेली जिले के आंवला कोतवाली क्षेत्र के गांव मतलबपुर निवासी महिपाल 28 वर्ष पुत्र लालाराम और गांव के ही रहने वाले राहुल 22 वर्ष पुत्र वीरेंद्र चंदौसी बाइक से दवा लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक सिसरका रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तभी वह अनियंत्रित होकर खंती में चली गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को आसफपुर सीएचसी में भ...