देवरिया, अप्रैल 22 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के कपरवार फौजी नगर के समीप सोमवार की शाम बाइक के अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गई। युवकों की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची बरहज पुलिस ने जांच की। साथ ही बाइक को कब्जे में ले लिया। बरहज नगर के जयनगर निवासी भोला प्रसाद सोनकर (32) पुत्र दुबरी सोनकर और अंकित सोनकर (22) पुत्र राजू सोनकर किसी काम से रुद्रपुर बाइक से गए थे। शाम को वह घर लौट रहे थे। कपरवार स्थित फौजी नगर के समीप उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे स्थित विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक से उछलकर दोनों युवक दूर जा गिरे। उनके सिर, चेहरे, सीने पर गम्भीर चोटें आई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पहुंची पुलिस ने घायलों को...