हाजीपुर, नवम्बर 10 -- महुआ,एक संवाददाता अनियंत्रित बाइक के धक्के से घायल अधेड़ की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वही गांव में मातमी सन्नाटा छाया है। मृतक 53 वर्षीय संजय कुमार सिंह महुआ थाने के शेरपुर मानिकपुर पंचायत अंतर्गत अख्तियारपुर चकहरिराम गांव निवासी स्व.गंगा सिंह के पुत्र था। यह घटना रविवार की सुबह तब हुई जब संजय कुमार सिंह घर के पास खेत में जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। बताया गया कि इस दौरान काफी स्पीड में आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार धक्का मार दी। जिससे वे फुटबॉल की तरह काफी दूर फेंका गए। घटना में उनका पैर दो भाग में बट गया और मुंह से खून के फव्वारा निकलने लगा। घटना के बाद लोग उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल लाए। जहां से स्थिति नाजुक देखते हुए उन्हें पटन...