अररिया, नवम्बर 24 -- सिकटी। एक संवाददाता सिकटी थाना क्षेत्र अंन्तर्गत सोमवारी चौक खोरागाछ के समीप रविवार की दोपहर एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक 40 वर्षीया महिला की मौत हो गयी। मृतका बसमतिया देवी बरदाहा थाना क्षेत्र के चरघरिया निवासी सुदम लाल सिंह की पत्नी थी। घटना के बाद मृतका के घरों में कोहराम मचा है। वहीं गांव में गमगीन माहौल है। मृतका से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर महिला बसमतिया देवी घास लेकर बहियार से सोमवारी चौक हो कर घट लौट रही थी कि ठीक उसी समय अनियंत्रित बाइक की चपेट में आ गयी। ग्रामीणों के अनुसार खोरागाछ मोमिन टोला का युवक बाइक चला रहा था। बाइक की ठोकर से बसमतिया देवी नीचे गिर गयी। उसके सर में गंभीर चोटें आई। आनन फानन में आसपास के ग्रामीणों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णियां ले जाया गया जहां इलाज के दौरा...