गंगापार, जुलाई 4 -- अनियंत्रित बाइक से घर को लौट रही छात्रा बुरी तरह चोटहिल हो गई। जोरदार टक्कर से छात्रा व बाइक सवार युवक भी घायल हो गया। दोपहर दो बजे के लगभग मेजारोड कोहड़ार मार्ग पर बंधवा गांव सामने इस घटना की सूचना पर पुलिस चौकी मेजारोड में तैनात उप निरीक्षक लेखपाल सिंह, नीतेश पाठक पुलिस के साथ पहुंच गए, पुलिस के मौके पर पहुंचने के पहले घायल छात्रा को उसके परिजन अस्पताल ले जा चुके थे, जबकि बाइक से रहे युवक को पुलिस मेजारोड के एक नीजी अस्पताल ले गई। हालत नाजुक देख प्राईवेट अस्पताल के डाक्टरों ने सीएचसी मेजा भेज दिया। प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी के डाक्टरों ने भी जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। उधर छात्रा किसी स्कूल व किस गांव की रहने वाली है, इसकी जानकारी करने में पुलिस जुटी रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पकरी सेवार गांव निवासी स्व शिवन...