बस्ती, अगस्त 10 -- देईसांड़। लालगंज थानाक्षेत्र के बर्रोहिया बरंडा तिराहे पर अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ा मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से बाइक चालक समेत दो अन्य सवारों को भी चोटें आई हैं। थानाक्षेत्र के छतौरा गांव निवासी मनीराम अपनी पत्नी दुर्गावती व बेटा राहुल को साथ लेकर संतकबीरनगर जिले के महुली थानाक्षेत्र के कटाई चौराहा अपने ससुराल पत्नी को राखी बंधवाने जा रहे थे। जैसे ही वह बस्ती-महुली मार्ग के बरंडा बर्रोहिया तिराहे पर पहुंचे थे कि बाइक का तेल खत्म हो गया, और वह दूसरे साधन से तेल लेने पेट्रोल पंप पर चले गए। पत्नी व बेटा सड़क किनारे खड़े होकर उनके आने का इंतजार करने लगे। इसी दौरान बाइक सवार मुंडेरवा थानाक्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी रोहित कुमार अपने बहन के घर से राखी बंधवा कर बेटे अमित के साथ लौटते समय ब...