मऊ, जुलाई 1 -- मधुबन। रामपुर थाना क्षेत्र के मधुबन-बेल्थरा रोड मुख्य मार्ग स्थित मर्यादपुर बाजार के समीप ढिलई फिरोजपुर बाग में सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित बाइक की चपेट में आकर एक वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया। मौके पर जुटे लोगों ने घायल सीएचसी फतहपुर मंडाव में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय वृद्ध ने दम तोड़ दिया। रामपुर थाना क्षेत्र के ढिलई फिरोजपुर निवासी 70 वर्षीय तारिक उस्मानी पुत्र स्व. मंसूर किसी कार्य के चलते पैदल मर्यादपुर बाजार जा रहे थे। मधुबन-बेल्थरा रोड मुख्य मार्ग स्थित ढिलई फिरोजपुर बाग के पास पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उपस्थित लोगों ने घायल को सामुदायि...