कन्नौज, जून 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड हाईवे पर मोहन नगला गांव के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा से टकरा गई। हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर देख दो घायलों को रेफर कर दिया गया। क्षेत्र के लक्षीराम नगला गांव निवासी दुर्गेश पुत्र रमेश चंद्र ई-रिक्शा से सवारियां लेकर जा रहा था। जब वह जीटी रोड हाईवे पर मोहन नगला गांव के पास पंहुचा तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक अचानक अनियंत्रित होकर उसके ई-रिक्शे से जा टकराई। हादसे में ई-रिक्शा चालक दुर्गेश समेत मोहन नगला गांव निवासी अंकिता पुत्री ललित प्रताप व रामखेड़ा निवासी गुड्डी देवी पत्नी मानसिंह घायल हो गई। एंबुलेंस से तीनों घायलों को सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद दो...