कानपुर, नवम्बर 23 -- कानपुर से रसूलाबाद जा रही थी बस रसूलाबाद की कोमल के चेहरे में चोट आई चौबेपुर, संवाददाता। कानपुर से रसूलाबाद सवारी ले जा रही सिंह बस सर्विस की बस बेला मार्ग पर वादीपुरवा गांव के सामने अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। पोल टूट गया। तार बस पर आकर गिरे। गनीमत रही जिस समय हादसा हुआ बिजली नहीं आ रही थी। ग्रामीणों ने तत्काल बिजली घर फोन कर घटना की जानकारी दी। सवारियों को नीचे उतारा। बस में बैठी रसूलाबाद की कोमल के चेहरे में चोट आई। शिवली जा रहा रहे राम नरेश को चोट आई। जो प्राथमिक इलाज करा कर घर चले गए। कन्नौज निवासी जगदीश ने बताया बस चालक काफी रफ्तार में गाड़ी चला रहा था। जिससे हादसा हो गया। चौबेपुर इंस्पेक्टर आशीष चौबे ने बताया सभी सवारियों को सुरक्षित घर भेजा गया है। बस के चालक, परिचालक मौके से फरार...