गंगापार, जुलाई 12 -- थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैदा गांव में एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई, जिससे दर्जनों छात्र-छात्राएं घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस रफ्तार तेज थी और चालक नशे में था। कई बार हाईवे पर ट्रकों से टकराते-टकराते बस बाल-बाल बची थी। हादसा उस समय हुआ जब जारी बाजार स्थित एचएल जायसवाल इंग्लिश मीडियम स्कूल की बस छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। मैदा पहुंचते ही चालक नियंत्रण खो बैठा और बस सीधे सड़क किनारे नहर में पलट गई। बस में सवार बच्चों ने बताया कि बस इतनी तेज चल रही थी कि ब्रेक लगने पर पीछे बैठे छात्र उछलकर आगे की सीटों तक पहुंच जा रहे थे। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। घायलों में प्रमुख रूप से 12 वर्षीय सौम्या सिंह पुत्री राकेश सिंह निवासी खीरी खपटिहा, आठ वर्षीय प्रिंस कुमार गौतम, 12 ...