काशीपुर, मई 17 -- काशीपुर संवाददाता। फैक्ट्री कर्मियों को ले जा रही निजी बस अनियंत्रित होकर टेंपो से टकरा गई। जिसके बाद बस खंती में पलट गई। इस दौरान दो स्कूली छात्राओं समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें 108 सेवा एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे एक निजी बस काशीपुर से महुआखेड़ा गंज जा रही थी। जिसमें अलग-अलग कंपनियों के 12 कर्मचारी सवार थे। गांव बघेलेवाला के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल के सामने बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक टेंपो से टकराकर पलट गई। बस के पलटते ही बस में सवार कर्मियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने बामुश्किल बस से फैक्ट्री कर्मियों को बाहर निकाला। उधर, बस की टक्कर से टेंपो में सवार तारावती सरोजनी देवी की दो छात्राएं 16 वर्ष...