चंदौली, अप्रैल 27 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में शनिवार देर रात एक शादी समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर मंडप में जा घुसी। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, और शादी समारोह को बीच में ही रोकना पड़ा। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया, लेकिन सुबह स्थिति को नियंत्रित कर शादी संपन्न कराई जा रही है। हमीदपुर गांव निवासी राजनाथ यादव की पुत्री की शादी में मंडुआडीह, वाराणसी के पहाड़ी गांव से बारात आई थी। रात करीब 12 बजे गांव का ही धर्मेंद्र यादव उर्फ बम्मू एक टूरिस्ट बस लेकर राजनाथ के दरवाजे पर पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धर्मेंद्र ने लापरवाही से बस को मंडप की ओर मोड़ दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर मंडप में जा घुसी। इस हादसे में मंडप में मौज...