गोरखपुर, नवम्बर 13 -- जैतपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा थाना क्षेत्र के हरैया पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार देर शाम एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। करीब साढ़े सात बजे एक अनियंत्रित डबल डेकर बस अचानक सड़क किनारे बनी किराने की दुकान में घुस गई। हादसे के समय दुकान के अंदर मौजूद दुकानदार और ग्राहक किसी तरह भागकर अपनी जान बचा पाए। नौसढ़ चौकी क्षेत्र के हरैया निवासी दीपक जायसवाल अपने घर के बाहर किराने की दुकान चलाते हैं। गुरुवार की शाम वह दुकान पर बैठे थे, तभी तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर सीधे दुकान में जा घुसी। बस को तेजी से अपनी ओर आता देख दीपक और वहां मौजूद ग्राहक तुरंत दुकान से बाहर भागे, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर गीडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जा...