कटिहार, जुलाई 15 -- प्राणपुर। कटिहार-प्राणपुर एनएच 81 सड़क बस्तौल चौक एवं कुसियारी के मध्य पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही फोर व्हीलर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। ड्राइवर सहित वाहन में बैठे सभी छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर भेजा गया। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद पश्चिम बंगाल से परिजन प्राणपुर पहुंचकर सभी घायलों को बंगाल लेकर गये। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि सोमवार की सुबह चार बजे पश्चिम बंगाल की ओर से आ रही फोर व्हीलर वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी। हालांकि किसी तरह का खास कर हताहत नहीं हुआ। आंशिक रूप से ड्राइवर एवं वाहन में बैठे लोगों को चोट लगी है। घटना की जानकारी मि...