गुमला, जून 21 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि। विशुनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा गांव में शुक्रवार को एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना के वक्त वाहन में सवार लोग गांव में लगे रिलायंस टावर खोलने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप जैसे ही बेकाबू होकर आंगन की ओर बढ़ी। वहां खेल रहे बच्चों ने तुरंत भागकर अपनी जान बचा ली। हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई,चालक को हल्की चोटें आई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चालक नशे में था, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। घटना के बाद चालक ने गाड़ी में रस्सी बांधकर खुद ही वाहन को उठाने की कोशिश की,लेकिन समाचार लिखे जाने तक वाहन नहीं उठाया जा सका था। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...