बदायूं, मई 19 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। कासगंज से सीतापुर लौटते समय मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि आठ मजदूर घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। हादसा सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के दातागंज रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार देर रात हुआ। जानकारी के अनुसार, सीतापुर जिले के विभिन्न गांवों के मजदूर कासगंज पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने गए थे। काम समाप्त होने के बाद सभी मजदूर दो पिकअप वाहनों से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिविल लाइंस कोतवाली के दातागंज रेलवे क्रॉसिंग के पास पिकअप का पहिया गड्ढे में चला गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में सीतापुर ...