हरदोई, दिसम्बर 11 -- हरदोई, संवाददाता। कछौना थाना क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई मार्ग पर अचानक एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार आ रहे दो अन्य लोडर भी आपस में टकरा गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। पेप्सिको फैक्ट्री के निकट गुरुवार सुबह लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। इस दौरान पीछे से आ रहे दो लोडर भी टकरा गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पर भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने गांव रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर निवासी एक चालक फुरकान को मृत घोषित कर दिया। घायल आजम समेत एक अन्य को जिला अस्पताल भेजा गया है। इस सबंन्ध मे इंस्पेक्टर निर्भय कुमार सिंह ने बताया परिजनों को सूचना दे दी गई है। मामले में कार्रवाई की जा र...