देवघर, मई 16 -- सारठ,प्रतिनिधि। सारठ पालोजोरी मुख्य सड़क पर सारठ मुस्लिम टोला में एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने सड़क किनारे खड़ी मैजिक व कार में टक्कर मार दिया। जिससे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि घटना में किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देवघर से राखजोर जा रही एक पिकउप वैन सारठ मुस्लिम टोला में सड़क के दाहिने साइड खड़ी एक मैजिक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक के थोड़ा आगे खड़ी एक कार में भी टक्कर लगने से वह भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया गया कि घटना के दौरान सड़क में कई लोग आवागमन कर रहे थे। गनीमत रही कि घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं पिकअप असंतुलित होकर घर के दहलीज तक पहुंच गई थी अगर मैजिक से टकराकर नहीं रुकती तो पिकअप घर में घुस जाती और बड़ी घटना हो सकती थी। इ...