चतरा, दिसम्बर 1 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सोमवार के दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने दो बाइकों को रौंदते हुए अपने चपेट में ले लिया । जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय दुकानदारों की त्तपरता से एम्बुलेंस द्वारा घायलों को सिमरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर अफान अहमद द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुशार सिमरिया चौक स्थित सिमरिया टंडवा मुख्य सड़क किनारे एक बाईक सवार अपना बाईक खड़ा कर फल की खरीदारी कर रहा था ,जहां उसी आस पास एक बाइक पूर्व से खड़ा था। फल खरीदारी के दौरान एक अनियंत्रित पिकअप वैन जे एच 13एल 9296 ने दोनों बाइकों समेत तीन व्यक्तियों को अपने चपेट में लेते हुए रौंद डाला। जिससे दोनों बाईकों का परखच्चा उड़ गया। जबकि एक महिला व दो पुरुष ग...