बगहा, अप्रैल 21 -- मधुबनी, एक प्रतिनिधि। धनहा थाना क्षेत्र के बांसी चौक पर मुर्गा लदा एक अनियंत्रित पिकअप ने सड़क पर खड़ी ट्राली से टक्कर मार दिया। जिससे सड़क पर नाली का काम कर रहे एक मजदूर सहित पिकअप सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर कर सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी पहुंचाया। जहां ईलाज किया जा रहा हैं। घटना सोमवार की शाम की है। जानकारी के अनुसार बांसी धनहा मुख्य सड़क पर बांसी में सड़क किनारे नाली का निर्माण किया जा रहा हैं। सड़क किनारे काम कर रहे मजदूरों द्वारा ट्राली खड़ी की गई थी। तभी धनहा के तरफ से तेज गति से आ रहा एक पिकअप ने अनियंत्रित होकर ट्राली में ठोकर मार दिया। जिससे पिकअप सवार यूपी के आजमगढ़ निवासी सदाम हुसैन एवं मो यासिर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही सड़क किनारे काम क...