रामपुर, जून 23 -- बिलासपुर। नैनीताल हाईवे पर तेज रफ्तार से एक पिकअप ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मुरादाबाद शहर के मोहल्ला श्री बालाजी कालोनी निवासी रामौतार कश्यप, राजेंद्र कश्यप, श्यामलाल और जितेंद्र कुमार सब्जी बेचने का काम करते हैं। रविवार की तड़के पांच बजे वह चारों अपनी पिकअप में सब्जी भरकर उसे उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर बेचने हेतु जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित बाईपास पर चालक को अचानक नींद की झपकी आ जाने की वजह से पिकअप तेज रफ्तार से आगे आगे चल रहे ट्रैक्टर ट्राली में घुस गई। इस हादसे में पिकअप सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि वाहन आगे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों की चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई।...