सासाराम, दिसम्बर 8 -- करगहर, एक संवाददाता। कोचस स्थित‌ राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-319 में उसरांव गांव के समीप सोमवार की शाम‌ तेज गति से गुजर रहे एक पिकअप ने बाइक सवार में पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार सड़क चाट में पलट गया। जिससे वह जख्मी हो गया। ग्रामीणों उसे एक निजी अस्पताल में ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुक्त कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बक्सर जिला के राजपुर निवासी कपिलदेव सिंह‌ बाइक से बिक्रमगंज जा रहे थे। इस बीच उसरांव गांव के समीप पीछे से तेज गति से गुजर रही एक अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में बाइक सहित वे सड़क चाट में पलट गए। चालक घटना को अंजाम देकर पिकअप लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...