सीतामढ़ी, अप्रैल 19 -- रीगा। रीगा-परसौनी पथ के कुसमारी में शुक्रवार की दोपहर में पिकअप व बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं बाइक सवार दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पकड़ी मठवा पंचायत के पानापुर गांव निवासी गोपाल महतो के 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में की गयी है। जानकारी ने अनुसार पिकअप रीगा की तरफ जा रहा था और आकाश अपने निजी काम कर घर लौट रहा था। उसी दौरान अनियंत्रित पिकअप ने बाइक को सामने से ठोकर मार दिया। जिसमें बाइक चला रहे युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि दूसरा व्यक्ति वही बेहोश होकर गिर गया। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां...