बहराइच, जुलाई 12 -- बहराइच, संवाददाता। मिहींपुरवा बिछिया मार्ग पर बलछा वन बैरियर के निकट शनिवार सुबह धान से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली का टायर दग गया। जिसके चलते अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली जंगल में घुस पेड़ से टकरा गई। जिसके चलते चालक घायल हो गया है। लखीमपुर जिले के खैरटिया निवासी किसान रविन्द्र ट्रैक्टर से शनिवार सुबह ट्रैक्टर में एक के बजाय दो ट्राली को जोड़ कर धान लादकर शनिवार सुबह मिहीपुरवा मंडी ले जा रहे थे। इस दौरान कतर्नियाघाट जंगल के बीच मोतीपुर थाने के मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर बेलछा वन बैरियर के निकट अचानक ट्राली के आगे का टायर दग गया। जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर जंगल में घुस पेड़ से टकरा कर पलट गया। हादसे में चालक को हल्की चोंट आई है। जबकि ट्रैक्टर व ट्राली क्षतिग्रस्त हो गई है। चालक निजी क्लीनिक पर इलाज करा गांव गया। जिसके बाद द...