बेगुसराय, मई 2 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र एनएच-31 पर भगवानुपर ढाला के समीप गुरुवार को अनियंत्रित टैंकलोरी से कुचलकर पुत्री की मौत हो गयी जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतका खगड़िया जिले के मोरकाही थाना के बछौता गांव निवासी पंकज साह की 18 वर्षीया शामली पुत्री थी। वह इंटर की छात्रा थी। जबकि, उसके पिता जख्मी होकर अस्पताल में इलाजरत हैं। शामली की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना को अंजाम देकर टैंकलोरी के साथ भाग रहे चालक को दबोच लिया। पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि दोनों पिता-पुत्री बाइक पर सवार होकर खगड़िया से बेगूसराय सदर अस्पताल में अपने रिश्तेदार की नवजात बच्ची को देखने आए थे। सदर अस्पताल में देखकर खुशी-खुशी...