मिर्जापुर, फरवरी 16 -- चुनार हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के चुनार कछवा मार्ग पर शनिवार की रात को अनियंत्रित डीसीएम ट्रक 11000 केवी बिजली के पोल टकरा कर पोल को तोड़ते हुए,सड़क किनारे 15 फीट नीचे तालाब में जा गिरी l हादसे में चालक बाल बाल बचा गया । जिस समय डीसीएम बिजली पोल से टकराई उस समय 11000 बोल्ट बिजली का प्रवाह हो रहा था। संयोग ही था की चालक बच गया। दुर्घटना होते ही ग्रामीणों ने उप खंड अधिकारी अमित गुप्ता को सूचित कर बिजली सप्लाई कटवाई । दुर्घटना के बाद क्षेत्र के कई गावों की बिजली आपूर्ति ठप है l चालक अभय के अनुसार डीसीएम वाहन पर चुनार दुमदुमा स्थित एक सरिया फैक्ट्री से सरिया लेकर कछवा पहुंचाने गया था डीसीएम खाली कर वापस चुनार दुमदुमा स्थित सरिया फैक्ट्री जा रहा था l टेंपो को ओवर टेक करते समय सामने कार आ गई। कार सवारों को जान ब...