बलिया, अक्टूबर 5 -- बिल्थरारोड। स्थानीय कस्बा के रेलवे चौराहा के पास रविवार की देर शाम एक डीसीएम अनियंत्रित हो गयी। गाड़ी कई गुमटियों को टक्कर मारते हुए नाले पर जाकर रुक गयी। इस दौरान वहां से गुजर रहा इलाके के बांसपार बहोरवा निवासी 38 वर्षीय सूर्यनारायण गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे आसपास के लोगों ने सीएचसी सीयर पर पहुंचाया। चिकित्सकों का कहना है कि युवक के एक पैर की हड्डी टूट गयी है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने डीसीएम तथा उसके चालक को कब्जा में ले लिया। लोगों का कहना है कि संयोग से बड़ा हादसा टल गया। एसओ उभांव संजय शुक्ल का कहना है कि डीसीएम सामान खाली कर लौट रही थी। उनका कहना है कि चालक की उम्र करीब 60 साल के आसपास है। बताया कि किसी प्रकार गाड़ी रेलवे स्टेशन के सामने अनियंत्रित हो गयी लिहाजा यह हादसा हो गया। उनका कहना है कि मामले की तहकीकात...