बिहारशरीफ, फरवरी 25 -- अनियंत्रित डम्फर ट्रक ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत एसएच 78 पर चंडी थाना क्षेत्र के गौढ़ापर गांव के पास हुआ हादसा मृतक था जहानाबाद के कांदौल-कांदुल का निवासी, एमआर का करता था काम फोटो चंडी : मृतक के रोते बिलखते परिजन। चंडी, एक संवाददाता। एसएच 78 सरमेरा-बिहटा सड़क पर स्थानीय थाना क्षेत्र के गौढ़ापर गांव के पास अनियंत्रित डम्फर ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के कांदौल- कांदुल निवासी सत्येन्द्र कुमार के 28 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार गौरव के रूप में हुई है। वह एक दवा कंपनी में मेडिकल रिपरजेंटेटिव (एमआर) था। जबकि, हिलसा थाना के अशोक शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ मोनु कुमार घायल हो गया है। घायल ने बताया कि हमदोनों चंडी में ए...