कुशीनगर, अगस्त 25 -- पटहेरवा(कुशीनगर)। हिन्दुस्तान संवाद पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित डुमरभार के समीप रविवार को तेज रफ्तार डम्पर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में ठोकर मारने के बाद सड़क के किनारे काम कर रहे मजदूरों को कुचल दिया। इस दौरान एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। बिहार के गया जिला स्थित डुमरिया थाना क्षेत्र के बरहा निवासी रामा यादव का पुत्र कारुल यादव (29) कुछ अन्य मजदूरों के साथ रविवार को फोरलेन के किनारे डुमरभार गांव के समीप जल निगम की योजना के तहत पाइपलाइन बिछा रहा था। इसी दौरान तमकुहीराज की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे डम्पर के चालक ने नियंत्रण खो दिया। डम्पर अनियंत्रित होकर सड़क के किन...