हापुड़, जून 3 -- ब्रजघाट, संवाददाता। अमरोहा की साइड में चल रहे गंगा बांध के पैचिंग कार्य में पत्थर डालकर लौट रहा डंपर तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ता हुआ दोनों पुलों के बीच झूल गया, जिससे एक बड़ी अनहोनी बाल बाल टलने के साथ ही काफी देर तक वाहनों का आवागमन प्रभावित रहने से राहगीरों के पसीने छूट गए। जनपद अमरोहा में गंगा किनारे बांध पर इन दिनों पैचिंग का कार्य चल रहा है, जिसमें इस्तेमाल किए जा रहे पत्थर को डंपरों द्वारा दिल्ली से लाया जा रहा है। पत्थर डालने के बाद एक डंपर अति व्यस्तम दिल्ली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ब्रजघाट गंगा पुल से होकर वापस लौट रहा था। जो सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार को बचाने के प्रयास में अचानक अनियंत्रित हो गया। उक्त डंपर सोमवार की दोपहर को रेलिंग को तोड़ता हुआ दोनों प...