अयोध्या, अप्रैल 9 -- अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र क्षेत्र के लता मंगेशकर चौराहे के पास अनियंत्रित डंपर ने सड़क के किनारे मौजूद आधा दर्जन से अधिक लोगों को रौंद दिया। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक अज्ञात युवक की मौत हो गई है। श्री राम अस्पताल में गंभीर रुप से घायल अशोक कुमार मद्धेशिया 42 पुत्र राधेश्याम कौवा सर नेबुआ कुशीनगर शोभित पांडेय 15 वर्ष पुत्र जितेंद्र नाथ सिमर हवा भवानी, अजय कुमार 40 पुत्र राम तीरथ रनियापुर बहराइच, निरंकार 45 पुत्र अयोध्या प्रसाद बनकटा थाना पयागपुर बहराइच को इलाज के लिए लाया गया। हालत बिगड़ता देख कुछ देर बाद घायलों को दर्शन नगर तरावां सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ लगभग 20 वर्ष के एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। अस्पताल में सीओ अयोध्या आशुतो...