देवरिया, जून 21 -- गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। गौरीबाजार के ककवल चौराहे पर ई-रिक्शा को बचाने के दौरान अनियंत्रित डंपर एक गुमटी और तीन बाइक को रौंद दिया। संयोग ठीक रहा कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। क्षतिग्रस्त बाइक सड़क किनारे खड़ी थीं। हादसे के बाद आक्रोशित लागों ने डंपर चालक की पिटाई कर दी। गौरीबाजार-हाटा मार्ग पर शुक्रवार शाम ककवल चौराहे पर ई-रिक्शा को बचाने में हाटा के तरफ से आ रहा डंपर अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित डंपर चौराहे के पूरब पटरी पर पान की मुमटी में जा घुसा। इस हादसे में ककवल निवासी हंसराज व संदीप की पान की दो गुमटी व सड़क पर खड़ी तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रहा कोई बड़ा हादसा नही हुआ। बताया जाता है गुस्साई भीड़ ने डंपर चालक की पिटाई कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया।

हिंदी हिन्दुस्ता...